मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। देश के किसानों की राजधानी किसान भवन सिसौली में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर युवा संवाद 3.0 कार्यक्रम व मासिक पंचायत कर भारतीय किसान यूनियन ने किसान दिवस मनाया गया । युवा संवाद 3.0 कार्यक्रम व मासिक पंचायत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने किसानों को कृषि भूमि में उपयोग होने वाले कीटनाशकों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर जागरूक किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए रास्ते पर चलने से अर्पित होगी। क्योंकि आज देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की सरकार किसानों को बिजली दिन में देकर कुछ कार्य अच्छे भी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने एक मुस्त समाधान योजना लागू की जिसका फायदा प्रदेश के किसान को मिलेगा। हम प्रदेश के मुखिया से कहना चाहते हैं कि गन्ने का आधा सीजन निकल चुका है लेकिन अभी तक भाव घोषित नहीं किया गया है। सरकार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव 500 प्रति क्विंटल घोषित करें।
हम सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे:चौ. राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे । सरकार नए-नए कानून लाकर किसानों के हक व अधिकार पर प्रहार करने का काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण को लेकर गौतम बुद्ध नगर का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा था, तो सरकार ने किसानों को उठाकर जेल में बंद कर दिया। हम 30 दिसंबर को गौतम बुद्ध नगर में जीरो पॉइंट पर पंचायत करेंगे।
देश का किसान एमएसपी गारंटी कानून समेत सभी मांगों को लेकर 10 माह से भी अधिक समय से खनोरी व शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 28 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार उनकी बात मानने को राजी नहीं है। इन्हीं सभी विषयों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 7 जनवरी 2025 को देशभर में जिला मुख्यालयों पर पंचायत कर राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देगी।
केन्द्र की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला करेगा किसान:दलजीत सिंह
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह डागर ने कहा कि केंद्र सरकार की तैयार की गई नई कृषि नीति का हम सभी विरोध करेंगे। यह नीति किसान हितों से ज्यादा पूंजीपतियों को फायदा देने का काम करेगी। हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हरियाणा व देश का किसान सिसौली के एक आदेश का इंतजार कर रहा है हम अंतिम सांस तक इस लड़ाई को ऐसे ही लड़ते रहेंगे। बिहार के शिवप्रकाश ने कहा कि बिहार आज मंडी बंद होने का दंश झेल रहा है हम सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।