Road Accident: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, वीएलडीए की मौत

Fatehabad News
Bhuna News : भूना।ट्रक-ट्राला की चपेट में आने के बाद टायर के नीचे गिरा मोटरसाइकिल

कुलदीप मुवाल हिसार जिले के राजकीय राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामसुख गांव में वीएलडीए पद पर कार्यरत था | Fatehabad News

भूना (सच कहूँ/ संगीता रानी)। Road Accident: हिसार रोड पर गांव दहमान के पास वीरवार की सुबह ट्रक-ट्राला ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के कारण मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिरकर ट्रक-ट्राला के टायरों की चपेट में आ गया और मौत हो गई। दहमान के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से मोटरसाइकिल चालक को सीएचसी केंद्र भूना में पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक मोटरसाइकिल चालक की पहचान दहमान गांव निवासी एवं वीएलडीए डॉ. कुलदीप मुवाल के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट स्थल का जायजा किया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई प्रवीण कुमार की शिकायत पर ट्रक-ट्राला चालक तरसेम सिंह वासी बरेटा जिला मानसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक वीरवार सुबह करीब 5:10 बजकर अपने दोस्त अजय कुमार के साथ दहमान से बैजलपुर रोड पर घूमने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक ट्रक-ट्राला चालक तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसने सामने से वीएलडीए कुलदीप मुवाल के मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। Fatehabad News

जो मोटरसाइकिल ट्रक-ट्राला से टकराकर सड़क के बीच में जा गिरा और वीएलडीए कुलदीप सिंह टायरों से टकराने के बाद कुचला गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया और ट्रक-ट्राला के चालक तरसेम सिंह के खिलाफ भ् अभियोग दर्ज करके जांच शुरू कर दी। सड़क दुर्घटना में कुलदीप की मौत के बाद घर में विधवा मां राजबाला व अविवाहित छोटे भाई संजय कुमार के साथ-साथ पत्नी पूजा देवी तथा दो मासूम बच्चे 6 वर्षीय पयंक और 4 वर्षीय दक्ष का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:– Congress: कांग्रेस का हरियाणा विधानसभा को लेकर बड़ा दावा, कहा-इतनी सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here