ट्रोला चालक से मारपीट कर सोने-चांदी की चेन व 1,36000 रुपए छीने!

Sadulpur News
ट्रोला चालक से मारपीट कर सोने-चांदी की चेन व 1,36000 रुपए छीने!

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। जयपुरिया खालसा के पास होटल (Hotels near Jaipuria Khalsa) पर लकड़ियों से भरी तीन गाड़ियों में सवार 10-11 लोगों द्वारा ट्रोला चालक से मारपीट कर उनकी सोने-चांदी की चैन व 1 लाख 36 हजार रुपए नगदी छीनकर ले जाने का मामला राजगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि सोमवीर पुत्र श्रवण जाट निवासी बिलूबास, चूरू हाल अपनी ननीहाल देवीपुरा पुलिस थाना राजगढ़, चूरू में मामला दर्ज करवाया है कि वह वापी से जम्मू मेरी गाड़ी ट्रोला चलाता है। Sadulpur News

दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि दिनांक 9 जून की सुबह करीब 3-30 पर राजू की ढाणी वाले बीहड में पहुंचा तो 3 लकड़ियों से भरी गाड़ियां, जिन्होंने गलत नीयत से उसके आगे पीछे व एक गाड़ी साईड में लगा दी तथा साईड वाली गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने लाठी दिखाकर उसकी गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, मगर उसके खलासी दारासिंह निवासी पुर्ण पुरा सीकर ने कहा कि गाड़ी मत रोकना, आगे अपन गाड़ी होटल पर रोकेंगे। उसने अपने मामा के लड़के राजेश पुत्र भरतसिंह निवासी देवीपुरा को फोन करके सारी बात बताकर आने के लिये कहा और उसने अपनी गाड़ी तमन्नाराज जयपुरीया खालसा होटल पर रोक दी।

होटल मालिक बचाने आया तो उसे भी धमकाकर भगा दिया

गाड़ी रोकते ही तीनों लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी, जिसमें एक पिकअप गाड़ी के नम्बर आरजे 10 जीबी 7897 व एक इरजिगा गाड़ी जिसके नम्बर आरजे 44 यूए 1020 में से 10-11 लड़के उतरे और होटल पर समय लगभग अलसुबह 4 बजे उसके साथ लात-घूसोंं व लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसके काफी चोट आयी, जिसका विडियो फुटेज भी उनके पास है। जब उसने जोर-जोर से हल्ला किया तो होटल मालिक बचाने आया तो उसे भी धमकाकर भगा दिया और कहा कि तुमने गाड़ी उस बिहड में क्यों नहीं रोकी। Sadulpur News

आरोप है कि उन्होंने उसके गले में पहनी सोने की चैन व मेरे खलासी दारासिंह ने पहनी चांदी की चैन तोड़कर तथा उसकी गाड़ी में रखे 1 लाख 36 हजार नगद रुपये लेकर भागने लगे। इतनी देर में उसके मामा का लड़का राजेश भी आ गया, जिसे देखकर वे सभी आरोपी भाग गये। उक्त आरोपियों मे विकास व विक्रम पुत्र जयसिंह, रोहित पुत्र राजू थाकन, नवीन व दीपक पुत्र वीरभान, व 4-5 अन्य लड़के निवासी जयपुरिया खालसा पुलिस थाना राजगढ़ थे। आरोप है कि जिन्होंने एक राय होकर उसकी गाड़ी को लुटने की कोशिश की व उसकी सोने की चैन व उसके खलासी की चांदी की चैन व 01 लाख 36 हजार नगद रुपये लेकर भाग गये। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। Sadulpur News

Rajkumar Roat resigned : मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राजकुमार रोत ने विधायक पद से दिया इस्तीफा!