बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर पांच दिन बाद चली ट्रेन, पढ़िए क्यों थी बंद?

Kashmir Train Service

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर ट्रेन सेवा सुरक्षा कारणों से पांच दिन तक एहतियातन निलंबित रहने के बाद मंगलवार को फिर शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन आज उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम और बारामूला ट्रैक पर चलेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक ट्रेन चलायी गई। उन्होंने बताया कि संभागीय प्रशासन और पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवा बहाल की गई है।

गौरतलब है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुधवार रात उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर मौत के बाद प्रशासन और पुलिस के निर्देश के बाद वीरवार को ट्रेन सेवा एहतियातन निलंबित कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि पहले भी घाटी में हुई हिंसा में रेलवे की करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। घाटी में रेल सेवा बहुत लोकप्रिय हो है क्योंकि यह यहां उपलब्ध परिवहन के अन्य साधनों के मुकाबले सस्ती, तेज, आरामदायक और सुरक्षित है। अधिकांश लोग श्रीनगर से बनिहाल जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं और उसके बाद सड़क मार्ग से जम्मू जाते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।