तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। तारानगर निकटवर्ती बुचावास में भोपा जाति के दो वर्षीय बालक की झोपड़े में आग लगने से जलकर मौत हो गई। घटना के समय बच्चे के माता पिता इलाज के लिए को दिखाने के लिए तारानगर अस्पताल आये हुए थे। घर पर 4 बच्चे थे। चूल्हे की चिंगारी झोंपड़े में गिरने से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही भालेरी थाने के एएसआई विजेंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को आग से निकाला। उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ व तहसीलदार तेजपाल गोठवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर मातापिता बेहोश हो गए। पुलिस और प्रशासन की की मदद से बच्चे के शव को तारानगर सीएचसी लाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।
पुलिस ने दिखाई दरियादिली
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर एएसआई विजेंद्र शर्मा ने पीड़ित परिवार को 5100 रुपये दिए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी सहायतार्थ राशि परिजनों को प्रदान की। घटना के बाद एडीएम रामरतन सौंकरिया पहुंचे। पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली व यथासंभव सरकारी सहायता के लिए आश्वस्त किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।