पांच माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। कोतवाली पुलिस ने करीब पांच माह पहले हुई हजारों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी पर फर्जी किन्नर बनकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के हज़ारों रुपए चुराने का आरोप है। जिसे जेल भेज दिया है। करीब पाँच माह पूर्व यमुनानगर से पॉपुलर के पेड़ बेच कर लौट रहे आरिफ़ पुत्र शमीम निवासी काटका थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को अम्बाला देहरादून हाइवे पर शिव मंदिर मल्हीपुर के पास किन्नर के भेष में खड़े दो युवकों ने टार्च दिखा कर रोक लिया। (Saharanpur news)
यह भी पढ़ें:– मावा की कुल्फी खाने से 60 लोग हुये बीमार
अपनी बातों में उलझाकर 75 हजार रुपए की नगदी का थैला चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी एक युवक किन्नर के भेष में पुलिस को देख ठिठक गया। संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। सख्ती से पूछे जाने पर आरोपी ने पाँच माह पूर्व ट्रैक्टर ट्रॉली चालक से 75 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूला। (Saharanpur news)
आरोपी की पहचान गुरमीत उर्फ गुड्डू पुत्र गुरमेश निवासी मानकपुर थाना बेहट के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से दो हज़ार रुपये भी बरामद हुए हैं। गुरमीत उर्फ गुड्डू ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।