भाकियू के शीर्ष नेतृत्व ने गाजियाबाद जिले में समीक्षा बैठक कर लखनऊ में किसान, मजदूर अधिकार महापंचायत में चलने का किया आवाहन, भीड़ देख गदगद हुए भाकियू पदाधिकारी
गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू)के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को भाकियू के शीर्ष नेतृत्व ने समीक्षा बैठक कर 18 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले किसान, मजदूर अधिकार महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया। दुहाई स्थित रामकुमार चौधरी के फार्म हाउस में बैठक का आयोजन हुआ जिसमे गाजियाबाद जिले के सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए। Ghaziabad News
समीक्षा बैठक शीर्ष नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना ,राम अवतार त्यागी, युवा के पश्चिमयूपी प्रदेश अध्यक्ष बब्बन चौधरी ,महिला विंग की अध्यक्षा बबली त्यागी, मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान जी, मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, युवा मण्डल अध्यक्ष जीते चौहान, आईपी गुजराल, राजीव मालिक आदि पदाधिकारियों ने जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर लखनऊ में होने वाली महापंचायत की जानकारी ली। गाजियाबाद के भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ,जय कुमार मालिक ,पवन चौधरी, छोटे चौधरी,महिला विंग की अध्यक्ष ममता चौधरी, वेदपाल मुखिया, चिंटू नेहरा, मुस्तफा चौधरी, कुशलवीर सिंह गुलिया आदि के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में शामिल हुए। Ghaziabad News
शीर्ष नेतृत्व ने गाजियाबाद जिले से 15 सौ लोगो के जाने का लक्ष्य रखा। और जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व को 18 सितंबर को लखनऊ के इक्को गार्डन में आयोजित किसान, मजदूर महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आश्वासन दिया। भाकियू के राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह ने बताया कि भाकियू किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ में महापंचायत का आयोजन कर रही है। जिसमे सरकार से मुख्य मांग, गन्ने के रेट में बढ़ोतरी, ब्याज सहित गन्ने का बकाया भुगतान, आवारा पशु, बिजली की समस्या, एमएसपी पर क़ानून आदि मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर जिले के तहसील ब्लाक ,गांव के अध्यक्ष सहित सभी भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।
भाकियू की समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद | Ghaziabad News
ब्रह्मपाल सिंह, यशवीर सिंह, पिंटू चौधरी, राजेश चौधरी (बंथला), ललित पंघाल, सचिन तेवतिया, मोजीराम, अभिषेक, अमरपाल, सतेंद्र तेवतिया, नरेश यादव, लक्षित तेवतिया, रामकुमार चौधरी,एकलव्य सहारा,चंद्रपाल पहलवान, अजीत सिंह, कुलदीप त्यागी, फकरु प्रधान, अमित सांगवान, अंसार अली, राज बहादुर, दीपक, हरेंद्र सिंह, विरेन्द्र त्यागी, तैमूर भोजपुर, बिजेंद्र सिंह, विनोद मनौटा, प्रशांत चौधरी आदि सैकड़ों जिले के पदाधिकारी समीक्षा बैठक में शामिल हुए ।
यह भी पढ़ें:– भारत-पाक मैच में इंद्रदेव ने फिर डाला ‘खलल’