बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गुरुवार को सी एम पब्लिक स्कूल स्याना में शान्तिकुंँज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय योग साधना शिविर का विधिवत् समापन किया गया।
इस शिविर का संचालन योगाचार्य मुनीश त्यागी द्वारा किया गया | Bulandshahr News
इस शिविर में पिछले तीन दिनों से नन्हे मुन्ने बच्चे योग तथा भारतीय संस्कृति की जानकारी को आत्मसात कर रहे थे । इस शिविर में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों, योगमुद्राओं का अभ्यास किया गया, योगाचार्य ने उनको बताया कि किस योगासन से शरीर को क्या लाभ मिलता है। वहां उपस्थित जन समुदाय ने विद्यालय के बच्चों के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। Bulandshahr News
आज समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रमा ने बच्चों को दैनिक जीवन में योग तथा स्वाध्याय का महत्व समझाया एवं वहां उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का तथा योगाचार्य का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रबन्धक मनीष कुमार गोयल ने बच्चों को भारतवर्ष में योग की शुरुआत के बारे में जानकारी दी तथा योगाचार्य को अंगवस्त्र पहनाकर, स्मृतिचिह्न तथा आभारपत्र प्रदान करके उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर व्यवस्था में गगन त्यागी, श्रीमती वन्दना शिशोदिया, आकांक्षा, कीर्ति, गरिमा, नेहा, श्रीमती राजेश, श्रीमती सना, इल्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, अब मिलेगी ये सुविधा, जानिये