प्रदेश में किशोरों का कोविडरोधी टीकाकरण शुरू
-
15.40 लाख होंगे कवर
अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि निश्चित तौर पर कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है, लेकिन वह कहना चाहते हैं कि डरे नहीं, सजग रहें और बचाव नियमों का पालन करें तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। विज ने आज यहां एसडी कॉलेज से राज्य में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविडरोधी टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में इस आयु वर्ग के लगभग 15.40 लाख किशोरों को कवर किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर टीकाकरण कराने वाले किशोरों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।
10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आगामी 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थयकर्मियों के अलावा गम्भीर बीमारियों वाले 60 वर्ष आयु से अधिक के लोगों को एहतियातन बूस्टर डोज लगाने का अभियान भी शुरू किया जाएगा। राज्य में अब तक 98 प्रतिशत लोगों को पहली और 71 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उनके अनुसार राज्य के एक जिले को छोड़ शेष सभी में आरटीपीसीआर लैब स्थापित की जा चुकी हैं।
50 बिस्तरों से ऊपर वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगे
50 से ऊपर के बिस्तरों वाले सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। सरकारी अस्पतालों में 84 और निजी अस्पतालों में 54 ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो चुके हैं। राज्य के पास कोविड या ओमीक्रॉन की किसी भी स्थिति से निबटने के लिये पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसट्रेटर और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।