राजकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क पर निजी चिकित्सालयों में शुल्क सहित लगेंगे टीके

vaccination

एक मार्च से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण

  •  टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी करे: जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को राज्य के सभी जिला अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण को प्रारम्भ करने से पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में बताया गया कि एक मार्च से तीसरा चरण प्रारम्भ होगा। उच्च अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि पिछले चरणों में राजस्थान टीकाकरण में 85.9 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इसके पश्चात मध्य प्रदेश व गुजरात का नम्बर रहा।

जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार एक मार्च से प्रारम्भ हो रहे, तीसरे चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। (Kovid-19 vaccination) जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय चिकित्सीय संस्थाओं में आने वाले नागरिकों को तृतीय चरण का टीका निशुल्क दिया जाएगा। वीसी में बताया गया कि निजी चिकित्सालयों में चिकित्सीय संस्थान को 100 रुपए प्रति डॉज सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा तथा भारत सरकार द्वारा वैक्सिन की जो दर निर्धारित होगी, उसका भुगतान करना होगा। वीसी में बताया गया कि तीसरा चरण ग्राम पंचायतवार व शहर में वार्डवार आयोजित होगा।

कोविन एप तथा आरोग्य सेतु में पंजिकृत के अलावा भी पात्र नागरिक सेंटर पर जाकर टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। वीसी में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चैहान, आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड़, सहि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।