चोरों के हौसले बुलंद: घर में दाखिल होकर 13 तोले सोना व 42 हजार रू. कैश लेकर फरार

Sangrur News
Sangrur News : दिड़बा। चोरी की घटना संबंधी जानकारी देते परिजन। 

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस | Sangrur News

दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग)। Dirba News: दिड़बा में चोरों ने दहशत मचाई हुई है। हर सप्ताह किसी गांव या शहर में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किसी भी चोरी की वारदात ट्रेस नहीं कर पाया है। इसके साथ ही चोरों के हौंसले और भी बुलन्द हो रहे हैं। वहीं ताजा घटना बीती रात दिड़बा के नजदीक गांव गुज्जरां में घटी, जहां चोरां ने दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। Sangrur News

गांव गुज्जरां के निवासी पीड़ित जसविन्द्र सिंह ने जानकारी देते बताया कि चोरों ने रात करीब डेढ़ बजे उनके घर में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दिया। इस घटना में चोर रसोई की ग्र्रिल तोड़कर घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर पहले चाबी निकाली और उसके बाद अलमारी में रखा 13 तोले सोना व 42 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। परिजनों ने बताया कि चोरों ने यहीं बस नहीं की उन्होंने घर में बैठकर खाना भी खाया। वहीं परिजनों ने बताया कि जब तक उन्हें घटना के बारे में पता चला, तब तक वह फरार हो चुके थे।

वहीं इसके अलावा एक और घटना में इसी गांव के एक और घर में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर से एक एलईडी व 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दिड़बा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं थाना मुख्य अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि वह पूरे क्षेत्र की जांच कर रहे हैं और रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगााला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– स्थानीय निकाय विभाग ने मानसा नगर कौंसिल के ‘घपलों’ की जांच की शुरू