वन माफियाओं द्वारा की जा रही पेड़ों के कटान को रोकने गई टीम पर हमला, दो रायफल लूटी

Firozabad News
Firozabad News: वन माफियाओं द्वारा की जा रही पेड़ों के कटान को रोकने गई टीम पर हमला, दो रायफल लूटी

फिरोजाबाद के वीरप्पनों के धारदार हथियारों के हमले से दारोगा समेत चार कर्मी घायल

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिहा समौहा में वन के पेड़ों का हो रहा कटान रोकने गई वन विभाग की सरकारी टीम पर लकड़ी काटने वालों ने लाठी डंडे, धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने वन विभाग की टीम पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दरोगा समेत 4 विभागीय कर्मियों को घायल कर दिया। हमलावर वन विभाग के अधिकारियों की दो रायफल, एक मोबाईल भी लूटकर ले गए। वन विभाग की टीम पर अचानक हुए हमले तथा सरकारी रायफलों के लूटे जाने की घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वहां का जायजा लिया तथा घायल वन कर्मियों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। यदि हमलावरों को जिले का वीरप्पन कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। मंगलवार को क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद रेंज श्यामू सिह को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिहा समौहा के जंगलों में वन माफियाओं द्वारा वन की लकड़ी का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ में वन रक्षक विजय सिह, प्रताप सिंह परमार, कैटल गार्ड जगवीर उर्फ टीटू, राजेन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह के साथ 10 लोगों की टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँच गए।

इस दौरान लगभग दो दर्जन बाइक, आधा दर्जन ऊँट पर कटी हुई लकड़ी लदी हुई थी। वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी काटने वालों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम कार्यवाही में जुटी थी कि तभी लगभग 100 से अधिक लोग हाथों में लाठी डंडे, धारदार हथियारों के साथ आ धमके। इसी के साथ हमलावरों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वन विभाग की टीम के सदस्यों की दो रायफल लूट ली। घायल हुए लोगों में वन दरोगा प्रताप सिंह परमार, वन रक्षक विजय कुमार, कैटल गार्ड जगवीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

जिले में पहली बार हुआ है हमला | Firozabad News

जिले में अभी तक वन विभाग की टीम पर कभी भी हमला नहीं हुआ था। हालांकि सरकारी रायफले लूटी गई, वो अपने आप में लकड़ी तस्करों की खुली दबंगई प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें:– कल्पना चावला स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here