कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विद्युत विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत गांव जहानपुरा में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 23 उपभोक्ताओं से करीब 1.12 लाख रुपये बकाया वसूला गया। Kairana News
मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) के तहत क्षेत्र के गांव जहानपुरा में रूकमदीन खेत वाले की बैठक पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व एसडीओ कैराना अमित गुप्ता ने किया। इस दौरान 23 उपभोक्ताओं से करीब 1.12 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। इस अवसर पर अवर अभियंता ग्रीसचन्द समेत संविदाकर्मी मौजूद रहे। Kairana News
वहीं, एसडीओ ने बताया कि शासन की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी का लाभ दिए जाने हेतु 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) को लागू किया गया है, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित करके बकाया वसूली का कार्य किया जा रहा है। एसडीओ ने बकाएदारों से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाए जाने का आह्वान किया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में तुलसी पूजन और क्रिसमस दिवस का आयोजन