कैराना। (सच कहूँ न्यूज) कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्यवाही करते हुए गांव गंदराऊ के जंगल में ट्यूबवेल (Kairana News) पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें:– दूल्हे ने दूल्हन से मांगी बोलेरो…फिर दूल्हे की हुई जमकर धुनाई
मंगलवार को कोतवाली पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया कि एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अवैध शस्त्र निर्माण, बरामदगी एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर खादर क्षेत्र के गांव गंदराऊ के जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल पर छापेमार कार्यवाही की।
जहां से टीम ने 315 बोर के छह तमंचे, एक जिंदा कारतूस व छह खोखे , 12 बोर के तीन तमंचे, एक जिंदा कारतूस व 31 खोखे मय बेल्ट, 12 बोर का एक देशी पोनिया, 13 अधबनी लोहे की बाड़ी, 12 बोर की तीन नाल, 315 बोर की छह नाल तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम खुर्शीद पुत्र नूरा निवासी ग्राम गंदराऊ बताया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सीओ ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनावों में बरामद अवैध शस्त्रों के इस्तेमाल से इनकार नही किया जा सकता है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। (Kairana News) टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, अपराध निरीक्षक नेत्रपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, राकेश कुमार, गौतम सिंह तथा एसओजी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र कसाना, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व रजनीश एवं कांस्टेबल मोहित सांगवान, सुशील बटार व राममूर्ति तेजा शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।