जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल की टीचर पूनम अत्री ने गुम हुए झुमके लौटाकर ईमानदारी (Honesty) का परिचय दिया। संस्था के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि गत दिवस स्कूल के परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल में आए हुए थे। इसी समय किसी महिला का सोने का झुमका स्कूल के प्रांगण में गिर गया। कार्यक्रम के बाद स्कूल की अध्यापिका पूनम अत्री को मिला।
जहां पर अध्यापिका पूनम अत्री ने इंटरनेट मीडिया पर झुमके मिलने के बारे में पोस्ट डाली। जहां पर रेलवे रोड स्थित स्वाति ने इस झुमके पर अपना दावा किया। दोनों सोने के झुमकों का मिलान किया गया। इसके बाद स्कूल में पहुंचकर महिला स्वाति को झुमके लौटाए (Honesty)। इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, महावीर मित्तल और कविता उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।