हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी (DYFI) की बैठक शनिवार को जंक्शन में लाल चौक के नजदीक स्थित शहीद भगतसिंह यादगार केन्द्र में हुई। पर्यवेक्षक के तौर पर डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत सिंह बैठक में मौजूद रहे। बैठक में नौजवान सभा से जिले भर से 15 हजार नौजवानों को जोडऩे का लक्ष्य तय करते हुए सदस्य बनाए जाने का निर्णय लिया गया। प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बने छह माह से अधिक समय हो गया है। लेकिन विद्यार्थियों-नौजवानों से किया एक भी वादा इस सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। सभी पेपर लीक हो रहे हैं। Hanumangarh News
नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का निर्णय | Hanumangarh News
पूरे देश में हुआ नीट का पेपर भी लीक हुआ। पेपर लीक के प्रकरणों में भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा ने फैसला लिया है कि पूरे राजस्थान में जाकर हर जिले में डीवाईएफआई का गठन किया जाएगा और नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश की कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। अपराधियों में कानून का भय नहीं रहा।
अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। महिलाओं-बच्चियों पर अपराध बढ़े हैं। नौजवान सभा इसकी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि देश-प्रदेश की सरकारें लगातार नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही हैं। नौजवानों से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर जिले के युवाओं को लामबंद कर सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर उनके साथ किए जा रहे धोखे का जवाब दिया जाएगा। Hanumangarh News