हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत की जनवादी नौजवान सभा की बैठक बुधवार को जंक्शन में जिलाध्यक्ष देवीलाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में बग्गासिंह गिल मौजूद रहे। बैठक में हनुमानगढ़ तहसील में पांच हजार नए सदस्यों को डीवाईएफआई से जोड़े जाने का लक्ष्य तय किया गया। इसके साथ ही तहसील में 40 कमेटियां बनाई जाएंगी। बैठक में अगले माह होने वाले तहसील सम्मेलन पर चर्चा की गई। Hanumangarh News
डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर ने नौजवानों से जुड़े पेपर लीक के मुद्दे पर कहा कि सरकार लगातार पेपर लीक करवा रही है। इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनों में भारत की जनवादी नौजवान सभा आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल पैदा हुए बाढ़ के हालातों के बीच विभिन्न पार्टियों के नेता बंधों पर घूमकर फोटो खिंचवाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे थे। लेकिन वह सब चुनावी जुमले थे। अब चुनाव खत्म हो गया। अब फिर मानसून के दौरान घग्घर नदी में पानी की आवक होगी।
शहर व गांव विकट स्थिति में हैं क्योंकि घग्घर के बंधे कमजोर होने के कारण टूट सकते हैं। घग्घर बहाव क्षेत्र की छह बीघा की चौड़ाई आज डेढ़-दो बीघा रह गई है। लेकिन अब नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि नाली बहाव क्षेत्र में हुए अतिक्रमण हटाकर घग्घर नदी की चौड़ाई बढ़ाई जाए ताकि बाढ़ की स्थिति पैदा न हो। अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा आंदोलन करेगी। बैठक में मोहन लोहरा सहित डीवाईएफआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News
ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!