Haryana: लंबे-लंबे बिजली के कट छुड़ा रहे शहरवासियों का पसीना

Sirsa News
Haryana: लंबे-लंबे बिजली के कट छुड़ा रहे शहरवासियों का पसीना

बढ़ी मांग: बीते साल 62 लाख तो इस बार हर रोज 90 लाख यूनिट बिजली की खपत

Heatwave : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में गर्मी ने अपने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ डाले है। तापमान 48 डिग्री के नजदीक पहुंच गया है। सुबह से लेकर रात तक लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत में भी बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी तक बढ़ गई है। बीते साल जहां हर रोज 62 लाख यूनिट की खपत हो रही थी। वहीं वह बढ़कर इस बार 90 लाख तक पहुंच चुकी है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे है। Sirsa News

गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बीते वर्ष से 40 फीसदी बढ़ी है। जिन भी क्षेत्रों से बिजली सप्लाई बाधित होने की शिकायतें आ रही है उनका समाधान किया जा रहा है। हर रोज 90 लाख यूनिट के करीब बिजली की खपत हो रही है।

– राजेंद्र सभ्रवाल, एसई, बिजली निगम सरसा।

हर रोज 300 से 350 तक पहुंच रही निगम के पास शिकायतें

बिजली निगम में स्थित सुविधा केंद्र में हर रोज 300 से 350 तक बिजली सप्लाई बाधित होने की शिकायतें पहुंच रही है। वहीं बिजली निगम अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है। वहीं सुविधा केंद्र को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है ताकि शहर वासियों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो सके। शिकायतों की संख्या अधिक होने के कारण कई बार निगम के टोल फ्री नंबर भी लंबे समय से व्यस्त हो रहे है।

बिजली कटों ने लोगों की रात की नींद उड़ाई

बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 47.7 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह आठ बजे ही गर्म हवाएं लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर देती है। जबकि रात को भी गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही। बिजली खपत में बढ़ोतरी होने के कारण शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मरों में फाल्ट आने और तारे टूटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। वहीं रात के समय ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ने के कारण शहर वासियों की नींद भी उड़ रही है। बार-बार लग रहे कटों के कारण शहर वासियों की परेशानी बढ़ी हुई है। बिजली सप्लाई बाधित होने के साथ ही बिजली निगम में स्थित शिकायत केंद्र में फोन की घंटियां भी बज रही है। Sirsa News

प्रचंड गर्मी में मतदान प्रतिशत बढ़ाना बनेगा चुनौती

प्रदेश के साथ जिला में भी चुनाव की गर्मी के बीच हीटवेव से निपटने के लिए भी प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। 47 डिग्री से अधिक तापमान पहुंचने के बीच जिला प्रशासन के समक्ष मतदान स्थल पर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर लेकर आना चुनौती पूर्ण रहेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को भी निर्वाचन अधिकारी की ओर से हीटवेव के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी नजदीकी बूथ पर लगाए जाने के निर्देशित किया गया है।

इन सभी कर्मचारियों की सूची विभाग की ओर से सहायक निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई। जिला सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू की ओर से चुनाव के दौरान उपसिविल सर्जन डा. गौरव भाटी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए है। सिविल सर्जन के अनुसार जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर बढ़ती गर्मी व स्वास्थ्य की देखरेख को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आशा वर्कर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति रहेगी।

पिछले साल से 28 लाख यूनिट की बढ़ी है खपत

मई 2023 में जिले में बिजली की हर रोज 62 लाख यूनिट की खपत हो रही थी। जो इस वर्ष बढ़कर 90 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। 28 लाख यूनिट की खपत बढ़ने के कारण बिजली निगम की समस्या भी पहले से बढ़ रही है। जिसके कारण ओवर लोडिड ट्रांसफार्मर जवाब दे रहे है। निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई को सुचारू किया जा रहा है। Sirsa News

Haryana News: जब राहुल के सामने ही मंच पर भिड़ गए दान सिंह व किरण चौधरी