इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संतानों हसन, हुसैन तथा मारियम नवाज से सोमवर तक जवाब मांगा है और हिदायत दी है कि इसके बाद उन्हें जवाब देने के लिये कोई और छूट नहीं दी जायेगी ।
नवाज शरीफ अपने जवाब में पहले ही कह चुके हैं कि विदेशों मेें उनकी कोई कम्पनी नहीं है और वह कानून के अनुसार नियमित रूप से कर देते हैं तथा आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ, पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खां अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई कर रही है जिसमें नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने की मांग की गयी है। (वार्ता)