बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: सदर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बुधवार को औरंगाबाद कस्बे में पहुंँच कर अजीजाबाद रोड़ पर बड़े तालाब में भराव कर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे का मौका मुआयना किया और नगर पंचायत को पैमाइश पूरी होने तक यथा स्थिति कायम रखने के कड़े निर्देश दिए।घटना स्थल पर मंगलवार की रात में राजस्व विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने जबरन कब्जे हेतु डंपरों की मदद से किये जा रहे मिट्टी भराव कार्य को मौके पर पहुंँचकर रुकवा दिया था। Bulandshahr News
इस मामले की शिकायत अनेक सभासदों ने शासन प्रशासन से की थी और मीडिया में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। उपजिलाधिकारी सदर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध कब्जे को सहन नहीं किया जायेगा मामले में कठोर कार्यवाही होगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर, लेखपाल उमेश वर्मा, नगर पंचायत कर्मचारी विजय सिंह, नेमपाल सिंह, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय बी. बी. नगर में त्रिदिवसीय रेन्जर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र का हुआ आयोजन