
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। JEE Main: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 12वीं के छात्र केशव दत्त शर्मा ने 88.17 पर्सेंटाइल और अंश देओल ने 84.80 पर्सेंटाइल हासिल करते हुए EWS श्रेणी में JEE एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। इसके साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र यश धीमान ने 95.95 पर्सेंटाइल प्राप्त कर JEE एडवांस की परीक्षा में अपनी पात्रता सिद्ध की है। Mirapur News
यह उल्लेखनीय सफलता न केवल विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और प्रभावशाली शिक्षण पद्धति का भी प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत तथा चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने इन उपलब्धियों को गर्व का विषय बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आगामी JEE एडवांस परीक्षा में भी हमारे छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक नई मिसाल स्थापित करेंगे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Crime News: महिला पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा