नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश का ढांचा मजबूत है और सरकार चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं। जेटली एक पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जेटली ने कहा कि अर्थव्?यवस्?था की स्थिति को लेकर पीएम के साथ कई बैठकें हुर्इं हैं। अतंरराष्?ट्रीय संस्?थाओं ने लगातार भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कटौती की है। आईएमएफ और विश्?व बैंक समेत कई संस्?थाओं ने घटती वृद्धि? दर के लिए जीएसटी और नोटबंदी को जिम्?मेदार ठहराया है। जेटली ने कहा कि जहां तेजी से जरूरत होगी, वहां तेजी से काम होगा। तीन साल में महंगाई में कमी आई है। तीन साल में देश का विकास तेजी से हुआ। वित्?त मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान जीडीपी की औसत दर 7.5 फीसदी रही। उन्?होंने कहा कि वैश्विक स्?तर पर भारत में विश्?वास बढ़ा है। अर्थव्?यवस्?था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है।
मोदी सरकार ने रखा तीन साल का रिपोर्ट कार्ड
- विदेशी पूंजी निवेश बढ़ कर 400 बिलियन डॉलर हुआ।
- जीएसटी सबसे बड़ा सुधार। इसके अलावा नोटबंदी, काले धन पर नकेल भी कसने में रहे कामयाब।
- जीएसटी से भ्रष्?टाचार में कमी आई है।