अनुसूचित जाति के लोगों ने किया गाँव से पलायन
-
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी जिले के तिगड़ाना गाँव में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया। तनावपूर्ण माहौल के बीच आरोपी पक्ष ने जातीय रंजिश की आशंका के चलते रातों रात पलायन कर लिया। फिलहाल गांव की कई गलियां सुनसान हैं और घरों पर ताले लगे हैं। हालांकि पुलिस व प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने में जुटा है और दावा किया जा रहा है कि गांव में हालात सामान्य हैं।
जानकारी के अनुसार तिगड़ाना गांव में 22 वर्षीय युवक मोहित को खेतों में पानी देते समय उनके यहां नौकरी कर रहे अंकित (24) ने कस्सी सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मोहित की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आरोपी पक्ष के लोग जातीय डर के चलते सहम गए और उन्होने रातों-रात गांवों से पलायन कर लिया। आरोपी पक्ष के मोहल्ले की गलियां सुनसान पड़ी हैं और सभी के घरों पर ताले लटके हैं।
गांवों से लोगों के पलायन की सूचना पाकर प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम व डीएसपी गांव पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया। गांव के पंचों, सरपंचों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत कर गांवों में भाईचारा व शांति बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस इस पूरे मामले को मीडिया में देने से बचती नजर आई। ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले और किसी बड़े विवाद से बचा जा सके। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव से पलायन नहीं हुआ है। आरोपी युवक के परिवार के कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास गए हैं। वो कोई सामान लेकर भी नहीं गए हैं। देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।