कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पावटी कलां में तालाब ओवरफ्लो होने से निकासी का गंदा पानी गांव की गलियों में भर गया है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो रहा है। वहीं, तालाब का पानी नींव में पहुंचने के कारण मकानों में दरार आने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। Kairana News
क्षेत्र के गांव पावटी कलां के ग्रामीण आजकल गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। गांव का मुख्य तालाब ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गलियों में भर गया है। लोग इसी गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी मकानों की नींव में घुस रहा है, जिससे उनके गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। तहसील व जिला प्रशासन के अधिकारियों को मामले से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। जलभराव के चलते संक्रमित बीमारियां पनपने लगी है, जिससे लोग बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे है।
गांव के श्मशान घाट का रास्ता इसी तालाब के पास से होकर जाता है, जिसके चलते मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए भी लोगो को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही खसरा संख्या-452 में तालाब की 12 बीघा भूमि स्थित है, जिस पर कुछ लोग अवैध कब्जा करके खेती कर रहे है। यदि प्रशासन उक्त भूमि से कब्जा हटवाकर तालाब की खुदाई करा दे तो लोगो को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Fake Phone Call: अपने आप को सीबीआई अफसर बता कर रहे कॉल कि आपका बेटा हमारे हिरासत में छुड़वाना है तो पैसा चाहिए