जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। आज के इस घोर कलयुग में जहां हाथ को हाथ खाए जा रहा है। वही कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो किसी का पराया हक खाने को जहर के समान समझते हैं। ऐसी ही एक उदाहरण जाखल में देखने को मिली। जानकारी देते हुए ब्लॉक के 15 मेंबर राजेंद्र कुमार बारू ने बताया कि गांव तलवाड़ी के गांव भंगीदास बिक्कर सिंह इन्सां एक रेहड़ी वाले के पास से कुछ फ्रूट लेकर आ रहे थे लेकिन गलती से अपना पर्स वहीं पर भूल आए, जिसमें उनका 5 हजार रुपए थे।
जब बिक्कत सिंह इन्सां फ्रेंड्स बैकरी से कुछ सामान लेने लगे तो अपनी जेब में पर्स ना पाकर मायूस हो गए। और तुरंत लास्ट लोकेशन फ्रूट रेहड़ी के पास गए। रेहड़ी वाले ने उनको देखते ही उनका भूल हुआ पर्स लौटा दिया। बिक्कर सिंह इन्सां ने रेहड़ी वाले की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। और अपना खोया हुआ पर्स पाकर उसका धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।