Share Market: मुंबई (एजेंसी)। केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2622 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 76 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,583.29 अंक पर खुला और रिकॉर्ड लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 76,738.89 सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर निवेशकों ने मुनाफा भी वसूला, जिससे सेंसेक्स 75,678.43 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।
मोदी सरकार बनने के अनुमान से निवेशक खासे उत्साहित | Share Market
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 807 अंक की उड़ान भरकर 23,337.90 अंक पर खुला और 23,338.70 अंक के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद आए एग्जिट पोल में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने के अनुमान से निवेशक खासे उत्साहित हैं। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से बाजार उड़ान भरकर नए रिकॉर्ड बनाने के मूड में है। Share Market