Share Market: पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Stock Market
Share Market: पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

मुंबई (एजेंसी)। Share Market: एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर धातु, रियल्टी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और दूरसंचार समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरकर आज शेयर आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 602.75 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत की छलांग लगाकर 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,005.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 158.35 अंक यानी 0.65 प्रतिशत उछलकर 24,339.15 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,765.78 अंक और स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत मजबूत होकर 52,915.55 अंक हो गया। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4153 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2579 में तेजी जबकि 1412 में गिरावट रही वहीं 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां हरे जबकि 14 लाल निशान पर रही। बीएसई में कैपिटल गुड्स, ऊर्जा और सर्विसेज समूह की 1.16 प्रतिशत तकी गिरावट को छोड़कर अन्य 17 समूहों का रुख सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 1.79, सीडी 0.55, एफएमसीजी 0.74, वित्तीय सेवाएं 0.87, हेल्थकेयर 1.36, इंडस्ट्रियल्स 0.47, आईटी 0.60, दूरसंचार 1.37, यूटिलिटीज 0.33, आॅटो 0.80, बैंकिंग 0.71, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.34, धातु 1.21, तेल एवं गैस 0.27, पावर 0.34, रियल्टी 1.40 और टेक समूह के शेयर 0.60 प्रतिशत मजबूत रहा। Stock Market

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 और जर्मनी का डैक्स 0.03 प्रतिशत उतर गया। वहीं, जापान का निक्केई 1.82, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.68 प्रतिशत की तेजी रही। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Turkey Earthquake: तुर्की के दक्षिणी प्रांत में भूकंप के तीव्र झटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here