मुंबई (एजेंसी)। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई और मारुति समेत 21 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार शुरूआती तेजी गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152.93 अंक टूटकर 81,820.12 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.60 अंक उतरकर 25,057.35 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 48,693.88 अंक और स्मॉलकैप 1.05 प्रतिशत की छलांग लगाकर 57,224.86 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4064 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1894 में गिरावट जबकि 2068 में तेजी रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 18 में लिवाली हुई वहीं दो के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के सात समूहों में बिकवाली जबकि अन्य में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.23, ऊर्जा 0.39, आईटी 0.22, आॅटो 0.67, धातु 1.56, तेल एवं गैस 0.03 और पावर समूह के शेयर 0.01 प्रतिशत गिर गए वहीं एफएमसीजी 0.42, इंडस्ट्रियल्स 0.69, कैपिटल गुड्स 0.41, कंज्यूमर ड्यूरेबेल्स 0.41, रियल्टी 2.07 और सर्विसेज समूह के शेयरों में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46, हांगकांग का हैंगसेंग 3.67 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.53 प्रतिशत लुढ़क गया वहीं जर्मनी का डैक्स 0.20 और जापान के निक्केई में 0.77 प्रतिशत की तेजी रही।