Share Market Today: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा

Share Market Today
Share Market Today: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा

मुंबई (एजेंसी)। विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से वीरवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 528.28 अंक लुढ़ककर 77,620.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 162.45 की गिरावट लेकर 23,526.50 अंक पर आ गया। साथ ही दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.96 प्रतिशत टूटकर 45,203.34 अंक और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत कमजोर होकर 54,021.00 अंक रह गया। Share Market Today

इस दौरान बीएसई में कुल 4067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2750 में बिकवाली जबकि 1211 में लिवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2037 कंपनियां हरे जबकि हरे निशान पर बंद हुईं वहीं 90 के भाव स्थिर रहे। बीएसई में एफएमसीजी की 0.73 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य 20 समूहों में गिरावट रही।

इस दौरान रियल्टी 2.90, तेल एवं गैस 2.19, कमोडिटीज 0.28, सीडी 0.84, ऊर्जा 1.83, वित्तीय सेवाएं 0.98, हेल्थकेयर 0.72, इंडस्ट्रियल्स 1.51, आईटी 1.10, दूरसंचार 0.74, यूटिलिटीज 1.43, आॅटो 0.14, बैंकिंग 0.71, कैपिटल गुड्स 1.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.80, धातु 1.34, पावर 1.68, टेक 0.87, सर्विसेज 0.88 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.14 प्रतिशत लुढ़क गए। विदेशी बाजारों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे जर्मनी का डैक्स 0.23, जापान का निक्केई 0.94, हांगकांग का हैंगसेंग 0.20 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.58 प्रतिशत टूट गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.43 प्रतिशत की बढ़त रही। Share Market Today

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आया भारी उछाल! ‘3500 रुपये’ महंगा हुआ सोना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here