शेयर बाजार लगाताार दूसरे दिन गिरा

Mumbai
Mumbai शेयर बाजार लगाताार दूसरे दिन गिरा

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, एनर्जी, तेल एवं गैस, पावर और आॅटो जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 151 अंक और एनएसई का निफ्टी 54 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151.48 अंक गिरकर 82201.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.60अंक गिरकर 25145.10 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां गिरावट रही वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत उठकर 49196.87 अंक पर और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत बढ़कर 56521.61 अंक पर रहा।

बीएसई में गिरावट में रहने वाले समूहों में यूटिलिटी 0.59 प्रतिशत, सीजी 0.61 प्रतिशत, रियलटी 0.95 प्रतिशत, पावर 0.37 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.30 प्रतिशत, धातु 0.02 प्रतिशत, आॅटो 0.38 प्रतिशत, एनर्जी 0.55 प्रतिशत और इंस्ट्रीयल 0.35 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में आईटी 0.43 प्रतिशत, टेलीकम्युनिकेशंस 0.70 प्रतिशत, सीडी 0.82 प्रतिशत, टेक 0.23 प्रतिशत, सेवायें 0.12 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.35 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 4038 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2249 हरे निशान में और 1679 लाल निशान में रही जबकि 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया। जापान का निक्केई 1.05 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here