पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई है डेप्थ मुहिम
देशहित में पूज्य गुरु जी द्वारा उठाए गए कदमों की चहुंओर हो रही प्रशंसा
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। महान समाज सुधारक एवं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा लोगों का जीवन सदा खुशहाल रहे, इसके लिए डेप्थ मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है और लाखों लोग इस मुहिम से जुड़कर नशे रूपी दैत्य को तौबा कर चुके हैं। मुहिम का ही असर है कि जिन घरों में चौबीसों घंटे नशे के कारण लड़ाई-झगड़े और अशांति का माहौल रहता था, वहां अब सुबह से लेकर रात तक राम-नाम की गंगा बहती है तथा दूसरों का नशा छुड़ाने और समाज का भला करने की चर्चा होती है। नशे रूपी बुराई को उखाड़ फैंकने के लिए शुरू हुई मुहिम ने अब जन आंदोलन का रुप ले लिया है। इसलिए तो कहा जाता है कि सच्चे संत का प्रत्येक कदम सृष्टि के कल्याण के लिए होता है। देशहित में पूज्य गुरु जी द्वारा उठाए गए कदमों की हर कोई सराहना कर रहा है।
नशे रुपी बीमारी देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है। इस बीमारी को रोकने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी द्वारा उठाए गए क्रांतिकारी कदमों की हम दिलखोलकर सराहना करते है। उनकी मुहिम से समाज में नशे के खिलाफ क्रांति आई है और समाज जागने लगा है। साथ में ग्राम पंचायतें, समाज सेवी संस्थाएं भी मुहिम से जुड़कर अपने-अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए जुटी हुई है तथा स्थानीय साध संगत का सहयोग लेकर इस मुहिम के द्वारा देश को नशा मुक्त बनाने में अपनी विशेष भूमिका अदा करने का प्रयास कर रही हैं।
जश्न इन्सां, नगर पार्षद सरसा।
डेरा सच्चा सौदा मानवता के उद्धार के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर कार्य करता है। आज के समय में देश की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंसती जा रही है और इस दलदल से बाहर आने की कोई भी युक्ति उन्हें नहीं सुझ रही। ऐसे दौर में एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा ने नशे में बर्बाद होती देश की जवानी को सही रास्ते पर लाने का बीड़ा उठाया है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। हम समाज में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने के लिए डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते है।
राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता।
डेरा सच्चा सौदा की अनेकों ऐसी मुहिम हैं जो जनहित के लिए शुरू की गई हैं। इन्हीं मुहिमों में से 143वां डेप्थ यानी अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान अति सराहनीय भलाई का कार्य है। जिसका मूल उद्देश्य पूरे भारतवर्ष को नशा मुक्त करना है, क्योंकि समाज में नशे का दिनों-दिन बढ़ता चलन चिंता का विषय बनता जा रहा है और खासकर युवा पीढ़ी इस नशे की दलदल में इस कदर धंसी हुई है कि बचाव का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा एक नई उम्मीद बनकर सामने आया है। अत: इस अभियान की हम मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर देश को नशा मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।
सुमन शर्मा, नगर पार्षद एवं समाजसेवी।
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज भलाई के कार्यों में जी-जान से जुटे हुए है। सेवादार नि:स्वार्थ भाव से लोगों के घर-घर जाकर डेप्थ मुहिम के तहत लोगों को नशा छुड़वा रहे है। इतना ही नहीं नशा छोड़ने वाले युवाओं को पौष्टिक आहार के साथ उनकी अन्य आवश्यक जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं। हम पूज्य गुरु जी और उनके अनुयायियों की सेवा भावना को सलाम करते है। क्योंकि डेरा सच्चा सौदा की बदौलत हजारों घरों का जीवन खुशहाल हुआ है।
रामचंद्र कंबोज, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।