प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए बजट पर जाने क्या बोले वरिष्ठ नागरिक आमजन
- अब 2750 रुपये मिलेगी बुढ़ापा पेंशन
ओढां। (सच कहूँ/राजू ) प्रदेश सरकार ने अपने बजट में बुजुर्गां को खुश करने का कार्य किया है। लाभार्थियों को अब 2500 की जगह 2750 रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। सरकार के इस फैसले पर बुजुर्गां ने खुश होते हुए कहा कि सरकार ने ये काम तो ठीक कर दिया। बता दें कि सरकार द्वारा वर्तमान में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा व दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 29.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपये की दर से दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– बुढ़ापा पेंशन बढ़ाना बुजुर्गों के लिए एक सम्मानजनक उपहार
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में 1 अप्रैल 2023 से लाभार्थियों को एक अप्रैल से 250 रुपये बढ़ाकर पेंशन देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बुढ़ापा पेंशन पात्रता आय 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की घोषणा की है। इस बारे जब कुछ बुजुर्गां से बात की गई तो उन्होंने सरकार की इस घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि सरकार न यो जोटा तो ठीक मार दिया।
1. बुढ़ापा पेंशन का हर महीने इंतजार रहता है। क्योंकि इससे पूरे माह का खर्च चल जाता है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर हम बुजुर्गां का सम्मान भी और बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। अब तो नई पेंशन का इंतजार है जब 2500 की जगह 2750 रुपये जेब में होंगे। हमें खुशी है कि सरकार ने बजट में बुजुर्गां का ध्यान रखा। – मनफूल व्यावत।
2. हम बुजुर्गां की पेंशन बढ़ाकर सरकार ने बहुत अच्छा किया है। हम बुजुर्गां को और क्या चाहिए। बुढ़ापा पेंशन के चलते हमें अपने खर्च के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता। दूसरा सरकार ने पेंशन पात्रता की आय बढ़ाकर बुजुर्गां को दोहरा सम्मान दे दिया। मैं तो सरकार का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बजट में हमारा ख्याल रखा। – रामकुमार कस्वां।
3. बुढ़ापा पेंशन हम बुजुर्गां के लिए बहुत बड़ा सहारा है। हमें अपने खर्च के लिए किसी से मांगने की जरूरत नहीं है। काम तो 2500 में भी चल जाता था, लेकिन अब 250 रुपये और बढ़ाकर खट्टर साहब ने नजारे से बना दिए। मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं। जिन्होंने बुजुर्गां की ओर ध्यान देते हुए पेंशन में इजाफा कर दिया। -अनचाही देवी।
4. बुढ़ापा पेंशन से हम अपना महीनेभर का खर्चे निकाल लेते हैं। महीने का इंतजार रहता है। सरकार ने बजट में यो जोटा ठीक मार दिया। अब अप्रैल में साढ़े 2700 रुपये मिलेंगे। बुजुर्गांे के लिए इससे बड़ी और राहत की बात क्या हो सकती है। सरकार ने एक तरह से बुजुर्गां का सम्मान किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सराहना के पात्र हैं। -विद्या देवी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।