Kendriya Vidyalaya Gift: श्रीगंगानगर, (सच कहूँ न्यूज़)। केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई, गुणवता पूर्वक शिक्षा और सहशैक्षणिक गतिविधियों की पूर्ण व्यवस्था के उद्देश्य से देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के संचालन की घोषणा की गई है। जिसके तहत राजस्थान को 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। इसमें से दो नए केंद्रीय विद्यालय केवल गंगानगर-अनूपगढ़ जिले को आवंटित किए गए हैं। Sri Ganganagar News
हालांकि 85 केंद्रीय विद्यालयों की सूची में पुराने 33 जिलों के अनुसार ही आवंटन किया गया है। इसमें बीएसएफ केंद्रीय विद्यालय करणपुर तथा बीएसएफ केंद्रीय विद्यालय सतराना,अनूपगढ़ को स्वीकृति प्रदान की गई है। दोनों ही सीमावर्ती इलाकों में इन स्कूलों की स्थापना से सीमा सुरक्षा बल के जवानों के अलावा इलाकावासियों को भी बेहद लाभ मिलेगा। जिसके चलते आस पास के लोगों मे खुशी की लहर है। गौरतलब है कि वर्तमान में 1256 केंद्रीय विद्यालय संचालित है जिनमें से तीन मास्को, काठमांडू और तेहरान में संचालित है। अब 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना से कुल 1341 केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। फिलहाल केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 13.58 लाख है।
82 हजार बच्चों के लिए सृजित होंगे 5 हजार से पद | Sri Ganganagar News
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार इस परियोजना को लागू करने के लिए प्रशासनिक ढांचे में लगभग 960 छात्रों की क्षमता वाले एक पूर्ण विकसित केवी को चलाने के लिए मानदंडों के अनुरूप पदों के सृजन की आवश्यकता होगी। इस प्रकार 82560 छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही एक पूर्ण विकसित केंद्रीय विद्यालय 63 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करता है जिसमे 85 नए केवी को मंजूरी देने और एक मौजूदा केवी के विस्तार से 33 नए पद जुड़कर कुल 5388 प्रत्यक्ष स्थायी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सभी केवी में विभिन्न सुविधाओं के संवर्धन से जुड़ी निर्माण और संबद्ध गतिविधियों से कई कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।
फैक्ट फाइल
देश में कुल केवी-1256
नवगठित केंद्रीय विद्यालय-85
कुल विद्यार्थी -1356258
कुल कर्मचारी -56783
गंगानगर-अनूपगढ़ में कुल केवी-10
हनुमानगढ़ में केवी-1
एक्सपर्ट व्यू
“केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश, शुल्क, नियम और आरक्षण आदि संबंधी समस्त निर्देश kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है। ये सभी स्कूल सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त हैं। इनमें पहली में प्रवेश हेतु 31 मार्च को न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है। इस साल सत्र 2024-25 में कक्षा-1 तथा बाल वाटिका में 32-32 सीटों पर ही प्रवेश दिया गया है। केवी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में साल दर साल वृद्धि होने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं में भी केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन लगातार सर्वश्रेष्ठ रहा है। फिलहाल लगभग सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है।” Sri Ganganagar News
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्री गंगानगर
Gold-Silver Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, इतनी गिर गईं कीमतें!