(सच कहूँ न्यूज) इनक्यूबेटर एंड एक्सेलेरेटर सेंटर (रूसा के तहत) जय हिंद कॉलेज द्वारा युवा दिमागों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है। जय हिंद कॉलेज की तरफ से 11 फरवरी, 2023 को मुंबई में “द स्टार्ट-अप एक्सपोज़िशन” के पहले संस्करण की मेजबानी की गयी। इस आयोजन ने स्टार्ट-अप्स को अपने प्रोटोटाइप और उत्पादों को प्रदर्शित करने और सलाहकारों, उद्योग विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ नेटवर्क के अवसर प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
यह भी पढ़ें:– कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला के साथ TEDxKCCollege प्री इवेंट कामयाब रहा
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. अशोक वाडिया और मेंटर प्रभारी डॉ. राखी शर्मा ने किया, जिनके मार्गदर्शन में इनक्यूबेटर एंड एक्सेलेरेटर सेंटर काम कर रहा है और 20+ स्टार्ट-अप का समर्थन (सपोर्ट) कर रहा है।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि इस “द स्टार्ट-अप एक्सपोज़िशन” (The Start-Up Exposition) ने 15 स्टार्ट-अप्स के लिए विकास और सफलता की अपार संभावनाएं खोलीं। इस दौरान स्टार्ट-अप ने अपने प्रोटोटाइप (प्रोडक्ट तथा सर्विस) का प्रदर्शन किया और 10क्लब वीसी, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स, एपेक्स हैचर्स वेंचर्स, इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स, लेट्सवेंचर, और कई अन्य कंपनियों के बीस से अधिक उद्योग विशेषज्ञों और निवेशकों को पिच किया। बता दें राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं इस इवेंट में मीडिया पार्टनर है।
इसके अतिरक्त बता दें, कई उद्यमी और संस्थापक (फाउंडर्स) भी इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं, जस्ट डिलिवरिज़ की संस्थापक मानसी महानसरिया और द वर्क्स मीडिया के संस्थापक हार्दिक जैन, स्टार्ट-अप प्रदर्शनी में हमारे साथ शामिल हुए। गणेश मालानी, एपेक्स हैचर्स वेंचर्स एंड टीम के मैनेजिंग पार्टनर, और शुभांगी नागरिया, लेट्स वेंचर में सहायक वीपी, इन्वेस्टर रिलेशन, और कई अन्य शामिल हुए। उन्होंने इन सभी स्टार्ट-अप्स के लिए सम्माननीय अतिथि तथा जज के रूप में प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई। उन्होंने न केवल कड़े मानकों पर स्टार्ट-अप का आकलन किया, बल्कि प्रतिक्रिया (फीडबैक) और एक्टिव नेटवर्किंग के जरिए उनका मार्गदर्शन भी किया। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में दर्शकों ने भी सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप के लिए मतदान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इनक्यूबेटर सेंटर पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा है और यह 2020 में उस समय शुरू हुआ जब अधिकतम व्यवसाय महामारी के कारण धराशायी हो रहे थे। जय हिंद कॉलेज (Jai Hind College) ने युवा सपनों का मजबूती से समर्थन करने और छात्र उद्यमशीलता को मंच देने के लक्ष्य के साथ इनक्यूबेटर एंड एक्सेलेरेटर सेंटर (Russa- रूसा के तहत) के संचालन का नेतृत्व किया। इनक्यूबेशन सेंटर विभिन्न डोमेन पर इन स्टार्ट-अप्स के लिए नियमित सलाह सत्र आयोजित करता है और हर वर्ष “द स्टार्ट-अप एक्सपोज़िशन” जैसे उत्सव के जरिये अपनी पहल को आगे लेकर जा रहा है। कुलमिलाकर कहें तो इस आयोजन ने स्टार्ट-अप्स को अपने प्रोटोटाइप और उत्पादों को प्रदर्शित करने और सलाहकारों, उद्योग विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ नेटवर्क के अवसर प्राप्त करने के लिए एक उचित मंच प्रदान किया।
अंत में “द स्टार्ट-अप एक्सपोज़िशन” टीम द्वारा इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए जय हिंद कॉलेज की फैकल्टी तथा अन्य सदस्यों का हार्दिक तौर पर धन्यवाद किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।