सरसा में तैनात केंद्र व राज्य सरकार की खुफिया एजेसिंयां

Haryana-alert

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से सटते प्रांत पंजाब को पृथक खालिस्तान (Haryana alert) देश बनाने की मांग कर रहे सिख प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह की गुमशुदगी या फिर रिहाई की मांग को लेकर रविवार को हरियाणा में सरसा – दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर गांव मोरीवाला के पास सैंकड़ो लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले लोगों की अगुवाई संतोख सिंह व बाबा बेअंत सिंह कर रहे थे। इससे पहले ये लोग गांव मोरीवाला के गुरूद्वारा में ये लोग संतोख सिंह व बाबा बेअंत सिंह की अगुवाई में एकत्रित हुए ओर एक बैठक की जिसमें अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई या नहीं हुई को लेकर लंबे समय तक चर्चा हुई। संतोख सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने पंजाब व केंद्र सरकार से अमृतपाल सिंह को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई।

60 लोगों को सिरसा पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस लाइन सिरसा में ले आई

सिरसा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 को जाम कर रहे 60 लोगों को सिरसा पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस लाइन सिरसा में ले आई। हिरासत में लिये गए लोगों की रिहाई के लिए इस वक्त भारी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग पुलिस लाइन के समक्ष एकत्रित हैं तथा रिहाई की मांग कर रहे हैं। सिरसा में तैनात केंद्र व राज्य सरकार की खुफिया एजेसिंया भी पल पल की हलचल पर नजर जमाए हुए है। वहीं दूसरी ओर कल पंजाब में हिरासत में लिए गए 78 लोगों में सिरसा के गांव देसूजोधा का अमनदीप सिंंह भी शामिल है।

गांव मोरीवाला में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। गुरूद्वारा में एकत्रित हुए सिक्ख प्रतिनिधियों ने रोष जताते हुए मोरीवाला में मुख्य मार्ग पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। माहौल गमार्ता देख पुलिस ने वहां मौजूद सिख व किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लोगों को बसों के जरिये सिरसा पुलिस लाईन में लाया गया है।

गौरतलब है कि कल डबवाली-भठिंडा रेलवे ट्रेक पर खालिस्तान के झंडे भी टंगे मिले थे,जिनको काबू में लेते हुए रेलवे पुलिस ने थाना बंठिडा में मामला भी दर्ज किया है।

जब इस संदर्भ में सिरसा के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन से पूछा गया तो बताया कि सिरसा की सीमा पंजाब से सटती है। हरियाणा-पंजाब सीमा पर पांच नाके लगाए गए हैं, दो पेट्रोलिंग गाडिय़ों को हर समय गस्त के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिभंग की आंशका के दृष्टिगत गांव मोरीवाला के समीप सिरसा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 को जाम कर रहे सिक्ख व किसान संगठनों से जुड़े 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुप्तचर विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी उप पुलिस अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई है। कानून व्यवस्था को लेकर सिरसा पुलिस पुरी तरह चाक चौंबद है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने रविवार शाम स्पष्ट किया कि अमृतपाल सिंह पकड़ा नहीं रिपीट नहीं गया है और वह फरार है तथा उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। पंजाब पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो संदेश में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि एक मामले में वांछित अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए कल महतपुर इलाके में नाका लगाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमृतपाल सिंह अब तक फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से एक बार फिर अफवाहों व गलत खबरों पर विश्वास न करने, न घबराने और शांति एवं भाईचारे का माहौल बनाये रखने की भी अपील की है।

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान

 जालंधर-मोगा रोड पर खालिस्तानी वारिस पंजाब डे के (Punjab Police) प्रमुख अमृतपाल सिंह विजुअल को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं। उसके अडवाइजर और फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर का नाम दलजीत सिंह कलसी उर्फ ​​सरबजीत सिंह कलसी है। उसे गुरुग्राम से पकड़ा गया है।

तलाशी अभियान चल रहा है

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुसार जालंधर में मेहतपुर के इलाके से पुलिस ने अमृतपाल सिंह के छह साथियों को गिरफ्तार किया है उसके पास से अधुनिक हथियार बरामद हुए हैं जबकि अमृतपाल भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए जालंधर के गांव सरीं में अभी तक तलाशी अभियान चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।