सब्जी मंडी में सरेआम उड़ रही सोशल डिस्टैंस की धज्जियां

धूरी(सुरिन्दर सिंह )। कोरोना वायरस महामारी पूरे देश में अपना भयानक रूप धारण करती जा रही है, जिसे देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है परंतु यह बात धूरी के स्थानीय नयी अनाज मंडी में स्थित सब्जी मंडी पर लागू नहीं होती। (Social Distance ) यह बात इस लिए कही जा रही है क्योंकि सब्जी मंडी में अन गिनत लोग अपने मोटर साइकिल रेहड़ियों पर सब्जी और फल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टैंस तार -तार होता नजर आ रहा है।

सोशल डिस्टैंस सिर्फ एक शब्द बन कर रह चुका है जब कि प्रशासन की ओर से लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अलग-अलग वार्डों के लिए रेहड़ियां निश्चित की गई हैं। प्रशासन की तरफ से यदि समय रहते इस पर लगाम न कसी गई तो इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं। सब्जी मंडी में बिना पास दाखिल होने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए और सोशल डिस्टैंस व मास्क को यकीनी बनाया जाये, जिससे इस भयानक महामारी से बचा जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।