पोकरण/जैसलमेर (सच कहूँ न्यूज)। आज एक विडियो के जरिए पता चला है कि जैसलमेर (Saleh Mohammad) के फलसुंड में राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में एक सपेरे ने दो कोबरा सांप डालने की कोशिश कर उनके पसीने छुड़ा दिए। सांप को देखते ही डर के मारे मंत्री उठ खड़े हुए।
यह भी पढ़ें:– Haryana Police: हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गेस्ट और बाकी लोगों के सामने की बात
जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस चल रही थी। कार्यक्रम में मंत्री सालेह मोहम्मद, गेस्ट और बाकी लोग बैठे हुए थे। कार्यक्रम में सपेरा गजेंद्र सुथली भी सांपों का खेल दिखा रहा था। परफॉर्मेंस के दौरान अचानक सपेरा दो कोबरा सांप लेकर मंत्री के पास आ गया और करीब 6 फीट लंबे सांपों को उनके गले में डालने लगा। मंत्री ने सपेरे को रोकने का प्रयास किया। (Saleh Mohammad) सपेरा नहीं माना और मंत्री कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को दूर धकेला।
सपेरे ने मांगी मंत्री से माफी
कार्यक्रम में सपेरे की हरकत से मंत्री नाराज हो गए। इस पर सपेरे ने स्टेज पर जाकर मंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उसने ये हंसी मजाक में किया था। उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।