बीजिंग (एजेंसी)। चीन के विमानन नियामक ने मंगलवार को कहा कि वह देश भर में कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के कारण 21 मार्च से एक मई के बीच शंघाई पहुंचने वाली लगभग 106 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग अन्य चीनी शहरों की ओर परिवर्तित करेगा। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि इस फैसले से जिन उड़ानों पर असर पड़ेगा, उनमें एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न, शंघाई एयरलाइंस, जुनेयाओ एयर और स्प्रिंग एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानें शामिल हैं।
भारत में महज 0.08 प्रतिशत रही है कोरोना के सक्रिय मामलों की दर
देश में दम तोड़ते कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की दर घटकर अब महज 0.08 फीसदी रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 40 लाख 28 हजार 891 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 568 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 33 हजार 917 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.08 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में चार हजार 722 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 46 हजार 171 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख एक हजार 773 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 77 करोड़ 97 लाख 54 हजार 516 कोविड परीक्षण किए गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 97 मरीजों की मृत्यु हुयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
केरल में सक्रिय मामले घटे
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 866 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 8800 रह गयी। वहीं, 1597 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6446221 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66886 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 142 घटकर 6386 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 298 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7721220 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,753 पर स्थिर है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 235 घटकर 2460 हो गयी है।
इस दौरान 337 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3901430 हो गई है। वहीं राज्य में चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,022 हो गया है। तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 119 घटकर 1054 रह गये है, वहीं 204 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3412918 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 38,024 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।