बिना किसी खनन साइट के इब्राहिमपुर में खोद डाली गई कई एकड़ जमीन, डयूटी पर मौजूद खनन रक्षक भी अनजान

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: बिना किसी खनन साइट के इब्राहिमपुर में खोद डाली गई कई एकड़ जमीन, डयूटी पर मौजूद खनन रक्षक भी अनजान

खनन अधिकारी ने कहा कि मौका मुआयना करवा लिया है रिपोर्ट आते ही होगी कार्रवाई

छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: छछरौली सबडिविजन के गांव इब्राहिमपुर में अवैध खनन से हालत खराब होते जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के बार्डर पर बसे इस गांव की हरियाली को अवैध खनन की वजह से ग्रहण लग गया है। निजी जमीन के साथ सरकारी जमीनों पर भी अवैध खनन हो रहा है, वह भी तब जब इस एरिया में कोई खनन साइट नही है। वहां से मैटिरियल चोरी कर नजदीक के क्रशिंग व स्क्रीनिंग प्लाटों पर ले जाया जाता है वहां से बिना बिल के इस माल को आसानी से गाड़ियों में लाद कर रवाना कर दिया जाता है, वहीं इस बारे में खनन अधिकारी निरंजन ने बताया कि मौके पर जांच कर ली गई है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। Yamunanagar News

हिमाचल प्रदेश में शिवालिक की पहाड़ियों के नीचे बसे छछरौली खंड के गांव इब्राहिमपुर, जैतपुर, महीयुदीनपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। यहां पर नदियों, पहाड़ों व जंगलों के आस-पास किसी भी क्षेत्र को छोड़ा नहीं जा रहा है। इब्राहिमपुर गांव के समीप ही खेती योग्य जमीन को खोदा जा रहा है, यहां पर पिछले काफी समय से चल रहे इस अवैध खनन में कई एकड़ जमीन को खोद डाला गया है। गांव के समीप ही चारों तरफ सफेदे के पेड़ों के बीच चल रहे इस अवैध खनन को खनन विभाग रोक नहीं पा रहा है।

विभाग के गार्ड लगातार दे रहे डयूटी, मगर कार्रवाई जीरो

इस साइट पर पिछले कई दिन से अवैध खनन चल रहा है, खनन सामग्री समीप के ही स्क्रीनिंग प्लांट पर जा रही है। जबकि यहां पर लगातार माइनिंग गार्ड की डयूटी रहती है, ऐसे में यह कैसे संभव है कि बिना उनकी जानकारी के यह माइनिंग हो रही होगी। सवाल यह है कि जहां पर मीडिया की टीमें पहुंच कर अवैध खनन की जानकारी जुटा लेती है वहां पर सरकार से वेतन ले रहे कर्मचारियों जिनके पास सरकारी वाहन से लेकर हर सुविधा होती है कार्रवाई करने की पावर होती है उनको इसका पता क्यों नहीं लगता है। Yamunanagar News

वहीं इस बारे में जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार का कहना है कि उन्होंने जानकारी मिलते ही संबधित गार्ड से रिपोर्ट मांगी है, गार्ड ने मौके का मुआयना कर लिया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– आम आदमी पार्टी फिरौती वसूल करने वाली पार्टी बन गयी है: भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here