कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिरा नगरपालिका परिषद कैराना का साइन बोर्ड दिनभर हादसे को निमंत्रण देता रहा। लेकिन पालिका के जिम्मेदार मामले को नजरअंदाज करते रहे। सड़क पर पड़े साइन बोर्ड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर प्रसारित हो रही है। Kairana
कस्बे में पानीपत की ओर से प्रवेश करने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के निकट नगरपालिका परिषद का साइन बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर वर्तमान पालिका अध्यक्ष का नाम व फोटो अंकित है। बुधवार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर नपा का साइन बोर्ड धराशायी हो गया। साइन बोर्ड टूटकर मार्ग के बीचोबीच पड़ा रहा, जिसके चलते दिनभर यहां से गुजरने वाले वाहनों का रास्ता बाधित रहा। सड़क पर साइन बोर्ड पड़ा होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ा, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई तेज रफ्तार वाहन सड़क पर पड़े साइन बोर्ड से नही टकराया, वरना किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नही किया जा सकता था।
मार्ग पर पड़े साइन बोर्ड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हुई, लेकिन पालिका के नुमाइंदे मामले से पूरी तरह अनजान रहे। हालांकि कुछ लोगो ने टूटे पड़े साइन बोर्ड को कड़ी जद्दोजहद के बाद सड़क से हटाया, जिससे मार्ग पर आवागमन सुगमतापूर्वक शुरू हो पाया। वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप का कहना है कि बोर्ड को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बोर्ड से मार्ग पर आवागमन बाधित होना उनके संज्ञान में नही है। Kairana
यह भी पढ़ें:– ऐतिहासिक और धार्मिक भ्रमणों का होता है जीवन में महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान: कुनर