MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोने की कीमतों में इस हफ्ते जबरदस्त गिरावट दर्ज की है, जबकि चांदी ने भी निवेशकों को थोड़ी निराशा दी है। शनिवार को 24 कैरेट सोना 91,414 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया, यही 24 कैरेट सोना कल 92,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो अब तक के उच्चतम स्तरों में से एक था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते यानी पिछले शनिवार को सोना 89,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस तरह एक सप्ताह में 1,376 की तेजी दर्ज की गई है। Gold-Silver Price Today
साल की शुरुआत से अब तक 14,852 रुपये महंगा हुआ सोना
1 जनवरी 2025 को सोने का भाव 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी अब तक 14,852 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह इशारा करता है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में अनिश्चितता, महंगाई, और डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है।
चांदी की चाल सुस्त, इस हफ्ते 7,982 की गिरावट
दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में इस हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। पिछले शनिवार को चांदी 1,00,892 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब घटकर 92,910 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। यह 7,982 रुपये की गिरावट है। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक चांदी में 6,895 रुपये प्रति किलो की बढ़त बनी हुई है। 1 जनवरी को इसका भाव 86,017 रुपये प्रति किलो था।
ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड | Gold-Silver Price Today
गौरतलब है कि इसी हफ्ते, 3 अप्रैल को सोना 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था। दोनों धातुओं की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और भू-राजनीतिक अस्थिरता से जुड़ा हुआ है।
IPL 2025: एक चौंकाने वाले फैसले में मुंबई इंडियंस हेड कोच ने किया तिलक वर्मा का बचाव