जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल बस स्टैंड से पंजाब कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर सीवरेज प्रणाली बदहाल बनी हुई है। सीवरेज ठप होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगती सड़कों व गलियों में फैल रहा है। पिछले कई दिनों से बनी इस समस्या के कारण आम लोगों को जहां गुजरने में भारी परेशानी हो रही है वहीं यहां पर रहने वाले लोगों को भी इससे पनप रहे मच्छरों से बीमारियों का खतरा बन रहा है। लोगों ने पब्लिक हेल्थ विभाग की कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त किया है। जबकि दूसरी ओर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा। Fatehabad News
जाखल मंडी के वार्ड नंबर 12 व 13 के 4 नंबर गोदाम की ओर जाने वाली सड़क पर सीवरेज ठप हुए 5 दिन हो चुके हैं। हालांकि 3 दिन पहले इस समस्या को लेकर विभाग की सुपरसकर मशीन भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। इस कॉलोनी के निवासी अमित जिंदल, पवन कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, प्रमोद सिंगला व अन्य कई लोगों ने बताया कि यह सड़क जाखल मंडी व पंजाब की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क है। यहां से अनेक स्कूली वाहनों का भी आवागमन होता है। लेकिन सीवरेज प्रणाली ठप होने के कारण उन्हें भारी दिक्कत परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने रोष व्यक्त किया है कि हालांकि पब्लिक हेल्थ विभाग की सुपर शक्कर मशीन भी जाकर मंडी में आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद ऐसी समस्या का हाल ना होना विभाग की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
जल्द करवाएंगे समस्या का हल | Fatehabad News
इस समस्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। सीवरेज प्रणाली को तुरंत दुरुस्त करवाया जाएगा। -दलविंद्र सिंह, पब्लिक हेल्थ विभाग एसडीओ टोहाना
यह भी पढ़ें:– Theft: मोबाइल कंपनी के टावर से बैटरी के सेल चोरी, मुकदमा दर्ज