Honesty: समाज सेवा ही नहीं बल्कि ईमानदारी भी डेरा सच्चा सौदा सेवादारों में कूट-कूट कर भरी है!

Honesty
Honesty: समाज सेवा ही नहीं बल्कि ईमानदारी भी डेरा सच्चा सौदा सेवादारों में कूट-कूट कर भरी है!

सड़क पर मिले पर्स उनके असली मालिकों को लौटाए

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जाखल निवासी डेरा प्रेमी देवेंद्र कक्कड़ इन्सां ने सड़क पर मिले पर्स को उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। पर्स में आवश्यक कागजात, नकदी तथा एटीएम था। पर्स में मिले एटीएम के आधार पर उसे पता चला कि उक्त पर्स पंजाब के बलरां निवासी जगसीर सिंह का था। उसने उससे पर्स के बारे में पूछा और उसका पर्स उसे वापस लौटा दिया। हजारों रुपए की राशि सहित, एटीएम और कागजात सहित गुम हुआ पर्स पाकर जगसीर सिंह ने पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वास्तव में ही डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी की शिक्षा महान है। उन्हीं की शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के साथ साथ समाज में ईमानदारी व नेक नियती का आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। Honesty

रेवाड़ी के महेश यादव बोले, धन्य है डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाएं

कुरुक्षेत्र। जीटी रोड पर अपने घर रेवाड़ी से चंडीगढ़ जाते हुए जब महेश यादव का पर्स गुम हो गया तो डेरा सच्चा सौदा के शाहाबाद मारकंडा के 15 मेंबर सोमनाथ इन्सां ने महेश को संपर्क कर सूचना दी। मंगलवार को महेश यादव अपना पर्स व जरूरी कागजात लेने पहुंचे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाएं, जिन पर चलकर सेवादार लगातार अच्छे काम कर रहे हैं। सेवादार सोमनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में रूपयों के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लाइसेंस व कुछ बहुत जरूरी दस्तावेज थे। कागजातों में ही पर्स मालिक का नम्बर मिल गया उनसे फोन पर बात हुई उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। पूछने पर उन्होंने अपना नाम महेश यादव और अपना पता रेवाड़ी बताया।

बहुत जरूरी कागजात थे पर्स में | Honesty

महेश यादव ने बयाया कि कुछ रोज पहले वह जरुरी काम से चंडीगढ़ जा रहे थे। तो रास्ते में शाहाबाद के नजदीक वे एक जगह रुके तो उनका पर्स गिर गया था। पर्स गिरने के कारण वह बहुत चिंतित थे क्योंकि उसमें बहुत जरूरी कागजात थे। मंगलवार को महेश यादव नामचर्चा घर शाहाबाद में आए और अपना पर्स व कागजात प्राप्त किए। महेश यादव ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का शुक्रिया किया जिनकी शिक्षाओं पर चलकर सेवादार इस प्रकार के नेक कार्य के रहे हैं। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैम्बर सुखविंद्र इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक अवतार, शहरी प्रेमी सेवक मंगल, प्रवीण इन्सां, डिंपल इन्सां, ठाठ सिंह, पवन इन्सां, धर्मपाल, सतीश दयाल नगर सहित अन्य उपस्थित रहे। Honesty

Maharashtra: जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर मनाई शादी की सालगिरह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here