सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक बठिंडा के एरिया नयी बस्ती व गुरू गोबिन्द सिंह नगर के सेवादारों ने गड्ढे में गिरी एक बेसहारा गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है। इस संबंधी जानकारी देते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार सेवादार राज कुमार इन्सां ने बताया कि बीती रात लगभग 8:30 बजे देव राज इन्सां लक्की गारमैंट्स वालों ने 15 मैंबर सुनील इन्सां को फोन पर बताया कि सिरकी बाजार के नजदीक रेलवे लाईनों के पास एक गाय गड्ढे में गिर गई है। सुनील इन्सां ने हमें इस सबंधी सूचित किया व हम कुछ ही देर में सेवादारों को साथ लेकर गाय को बाहर निकालने के लिए पहुंच गए।
सेवादारों व गौशाला के सदस्यों ने मिलकर गाय को गड्ढे में से, जिसमें पानी भी भरा हुआ था, सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके नयी बस्ती के प्रेमी सेवक भूषण इन्सां, गुरू गोबिन्द सिंह नगर के प्रेमी सेवक विक्की इन्सां, सेवादार करतार इन्सां, कुलदीप इन्सां, सुरेश इन्सां, भूषण बांसल इन्सां व रजत इन्सां ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके उपस्थितजनों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।