Insaniyat Campaign: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने की मानसिक रूप से बीमार युवती की संभाल

Kota News
Insaniyat Campaign: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने की मानसिक रूप से बीमार युवती की संभाल

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। कोटा से लगभग 25 किलोमीटर दूर रावतभाटा रोड पर बोराबांस गांव से पहले सुनसान जंगल में सड़क पर घूम रही मानसिक रूप से बीमार युवती की सेवादारों ने संभाल की। जानकारी देते हुए डेरा प्रेमी पप्पू राम इन्सां ने बताया कि करीब 30 वर्षीय युवती को अकेला घूमता देखकर वहां आसपास के लोगों ने सोचा कि डेरा सच्चा सौदा का प्रेमी जरूर इसकी मदद कर सकता है। Kota News

युवती के बारे में जानकारी मिलने पर प्रेमी पप्पू राम इन्सां युवती के पास आया। युवती को खाना खिलाया और उसके पश्चात अपने साथी प्रेमी रामबिलास इन्सां 15 मैम्बर को इसकी सूचना दी। जिसके पश्चात दोनों ने युवती को जंगल से सुरक्षित लाकर आरके पुरम के थाना अधिकारी के समक्ष पेश किया। थाना अधिकारी की दिशा निर्देश में कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए एक महिला व एक पुरुष कांस्टेबल को साथ भेजकर युवती को अपना घर आश्रम में आश्रय दिलवाकर कर सेवादारों ने अपने सतगुरु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार इंसानियत का फर्ज अदा किया। Kota News

Jammu: जम्मू की साध संगत ने 32 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े