पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बरामद किया आलाकत्ल | Bulandshahr News
बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज़)। खुर्जा के पूर्व नगराध्यक्ष (बसपा) फल आढ़ती हाजी बाबू (Haji Babu) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके नौकर तथा नौकर के साथी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया है। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल की गई चुनरी, हाजी बाबू की स्कूटी तथा मोबाइल भी बरामद किया है। आढ़त के गल्ले से रुपए चुराने के मकसद से हत्या को अंजाम दिया गया। Bulandshahr News
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार हत्याभियुक्त रविन्द्र उर्फ गोलू पुत्र बांकेलाल निवासी कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के ग्राम किला मेवई का निवासी है, जबकि दूसरा हत्याभियुक्त रामौतार पुत्र विनय सिंह कोतवाली खुर्जा नगर के क्षेत्रांतर्गत ग्राम उस्मापुर का रहने वाला है। बताया कि बीती 8 सितंबर की रात्रि में शमशाद पुत्र हाजी बाबू निवासी मौहल्ला कोट, खुर्जा नगर ने कोतवाली पर सूचना दी कि उसके पिता हाजी बाबू दोपहर के समय अपनी आढ़त की दुकान से स्कूटी पर निकले थे। काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश प्रारम्भ की। Bulandshahr News
पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही, छानबीन व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए 2 अभियुक्तों रविन्द्र उर्फ गोलू व उसके साथी रामतौर को कैलाश कट तिराहा, खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हाजी बाबू का शव उस्मापुर के गंदे नाले में एक बोरे से आलाकत्ल चुनरी सहित बरामद किया गया तथा मृतक की स्कूटी जंक्शन रोड़ पर मैना मौजपुर के गेट के पास से बरामद कराई गई। मृतक का मोबाइल कालिन्दी कुंज गोलचक्कर के पास एक पार्क की झाड़ियों से बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर क्राइम नंबर 765/23 धारा 364, 302 व 201 आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
घटना में इस्तेमाल 1 ई-रिक्शा व 1 मोटरसाइकिल अभी पुलिस ने कब्जे में ली है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि मृतक हाजी बाबू की आढ़त की दुकान में एक लॉकर में काफी पैसे रखे रहते है। रविन्द्र उर्फ गोलू हाजी बाबू की आढ़त की दुकान पर नौकरी करता था। उसने अपने साथी रामौतार के साथ लॉकर में रखे पैसों को चोरी करने की योजना बनाई।योजना के अनुसार 8 सितंबर को रविन्द्र उर्फ गोलू ने हाजी बाबू को बहाने से अपने घर बुला लिया तथा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों ने मिलकर चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। Bulandshahr News
हत्या के बाद दोनो ने हाजी बाबू की तलाशी ली, लेकिन आढ़त की दुकान की चाबियां नहीं मिली। दोनो अभियुक्तों ने शव को छिपाने के लिए एक बोरे में रख अपने एक अन्य साथी की ई-रिक्शा मांगकर दोनों ने शव को उसमें रखकर उस्मापुर के गंदे नाले में फेक दिया। हत्याभियुक्तों ने मृतक की स्कूटी को जंक्शन रोड़ पर मैना मौजपुर के गेट के पास खड़ा कर उसकी चाबी जंगल में फेंक दी। मृतक का मोबाइल फोन कांलिन्दी कुंज गोलचक्कर के पास एक पार्क की झाड़ियों में डाल दिया। दोनों हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में सुनील कुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर),
निरीक्षक सरजेश कुमार, निरीक्षक इमाम जैदी, एस आई जितेन्द्र सिंह, एस आई सतीश कुमार, मुख्य आरक्षीगण कुणाल पांचाल व अनीस कुमार, स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम, राहुल चौधरी (प्रभारी सर्विलांस टीम), मुख्य आरक्षीगण मनोज दीक्षित, अशोक यादव, कपिल नैन, नीरज त्यागी, जितेश कुमार, अशोक चौधरी, प्रबली तोमर, वसीम, प्रदीप त्यागी, मनीष त्यागी, विशाल चौहान व मौ. आरिफ, स्वाट टीम देहात के प्रभारी निरीक्षक लोकेश अग्निहोत्री, मुख्य आरक्षीगण महेश कुमार, नितिन शर्मा, निकुंज कुमार व आरक्षीगण मनीष कुमार, आकाश कुमार व रोहित कुमार शामिल रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– शहर का युवा ठान ली तो रक्त से नहीं जाएगी किसी की जान… पार्षद नांगरू