कोरोना का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका: डब्ल्यूएचओ

WHO

मॉस्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वैश्विक महामारी(कोविड 19) का खतरा बरकरार है और इसका दूसरा दौर भी शुरू होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। रूस में डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मेलिता वुज्नोविक ने रोशिया 24 ब्रॉडकास्टर से यह बात कही। प्रवक्ता ने रूसी क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम से जुड़े प्रतिबंधाे को हटाया जा रहा है जबकि अभी इसका खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, “लोगों को यह समझना आवश्यक है कि महामारी का खतरा टला नहीं है। पहले दौर के बाद दूसरा दौर भी शुरू हो सकता है।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।