Jakhal News: नहर में डूबे युवक को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानें…

Jakhal
Jakhal News: नहर में डूबे युवक को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानें...

जाखल (तरसेम सिंह)। गांव चांदपुरा की भाखड़ा नहर में रविवार दोपहर बाद नहाते समय डूबे शैंटी नामक युवक का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक की तलाश के लिए जहां उनके परिवार जन सगे संबंधी भाखड़ा नहर किनारे जगह-जगह टकटकी लगाए हुए हैं, वही युवक के परिजन और दोस्त भी गांव से 60 किलोमीटर दूर पंजाब स्थित भाखड़ा नहर पर बने फतेहपुर हेड, कुशला हेड पर अलग अलग टीम बनाकर युवक की तलाश के लिए बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक युवक की लाश का कोई अता पता नहीं चला।

उल्लेखनीय है कि रविवार को गांव चांदपुरा निवासी 22 वर्षीय शैंटी पुत्र बिक्कर सिंह रविवार शाम को अपने दो दोस्त जग्गी सिंह एवं जशन के साथ नहाने के लिए भाखड़ा नहर पर गया था। इसी दौरान जग्गी एवं जशन जब नहाने की तैयारी कर रहे थे तो इस दौरान शैंटी उनसे पहले नहाने के लिए उतर गया। लेकिन पानी के तेज बहाव में वह अपना संतुलन खो बैठा और बह गया। उसके दोस्तों जग्गी एवं जशन ने उसके बचाने किए काफी प्रयास भी किया, लेकिन वह असफल रहे, शैंटी उनसे काफी आगे तक निकल गया। और देखते ही देखते डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के मौजीज लोग, युवा लोग तलाश के लिए भाखड़ा पर पहुंच गए। वही गांव के सरपंच अमरीक सिंह ग्रेवाल को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया इसके तुरंत बाद जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस बारे में जाखल थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी डूबे हुए युवक की लाश का कोई पता नहीं चला। परिजनों के साथ पुलिस की ओर से भी लाश ढूंढने हेतू भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इसके लिए युवक का हुलिया बताकर पंजाब में बीटी करवा दी गई है। इसके अलावा अगर परिजनों को किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो उनकी वह भी जरूर मदद की जाएगी।