स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव दिवस पर दी बधाई | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Valmiki Jayanti: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव दिवस के शुभ दिवस पर सभी को बधाई देते कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की पावन शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो समाज को सदियों से शिक्षा देती आ रही हैं। वह वीरवार को पटियाला के पीएमडब्ल्यू में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर करवाए समारोह में शिरकत कर रहे थे। Patiala News
कैबिनेट मंत्री (Dr Balbir Singh) ने कहा कि संस्कृत के पहले कवि भगवान वाल्मीकि जी की अमर रचना महान महाकवि रामायण रहती दुनिया तक लोगों को सच का राह दिखाती रहेगी। उन्होेंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने अपनी रचनाओं के द्वारा मनुष्य को मानवता भलाई का रास्ता दिखाते हुए निरोग समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भगवान वाल्मीकि जी का तप स्थान पंजाब में है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए वचनबद्ध है। Patiala News
उन्होंने कहा कि आज के इस पवित्र दिवस पर हम प्रण लें कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दर्शाए प्यार, त्याग व दीन-दुखियों की सेवा के रास्ते को अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे। इस मौके एडवोकेट राहुल सैनी, जनक राज, सुरेश, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, राम गौरव, मनीश कुमार, डॉ. डीएस गिल, जी एस नारंग, हरमेश सिंह, हरचन्द सिंह, सन्दीप कुमार, ओम प्रकाश, धर्मपाल, एसपी सिंह, विनय कुमार, शाम लाल, तरसेम चन्द, परमजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, राज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– HSSC Result 2024: ग्रुप सी और डी की 23879 नौकरियों का परिणाम घोषित