श्रीधाम एक्सप्रैस ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

Shridham-Express-train

हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर युवक ने दो लोगों की संदिग्ध बात सुनकर किया फोन

(Shridham Express Train)

  • फरीदाबाद में रोककर यात्रियों को उतारा गया

सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया फरीदाबाद। मंगलवार को आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोककर करीब पौने 3 घंटे का गहन सर्च आॅपरेशन चलाया गया। आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल स्कवायड की टीमें ट्रेन की जांच में जुटी रही। जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो यात्रियों को दोबारा से ट्रेन में बिठाकर इसे आगे को रवाना कर दिया गया।

तीन घंटे के सघन चैकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

बता दें कि हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन नंबर 02173 जबलपुर के लिए चलती है। करीब 1 घंटे बाद इसका पहला स्टॉपेज मथुरा का होता है, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन में बम की सूचना मिली। मिली जानकारी के अनुसार किसी ने आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की सूचना दी। आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के करोल बाग का युवक दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्तों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस में बिठाकर घर जा रहा था।

  • अचानक स्टेशन परिसर के बाहर उसने दो लोगों को बात करते हुए सुना कि काम हो गया है।
  • श्रीधाम एक्सप्रेस में लाल बैग में बम रख दिया है, जो वक्त आने पर फट जाएगा।
  • उसने कुछ दूर हटकर आरपीएफ हेल्पलाइन पर फोन कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।